Hello Katihar ********

KATIHAR LIVE: July 2010

Wednesday, July 21, 2010

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा

कटिहार। कम्प्यूटर शिक्षा के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों
के छात्रों को प्रेरित करने के प्रति गैर सरकारी संस्था ज्ञाति सेवा संस्थान अभियान चला रही है। संस्था के सचिव शिन्टु कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि दुनियां के पैमाने पर बढ़ती तकनीकी विकास और जीवन में कम्प्यूटर की बढ़ती उपयोगिता के मद्देनजर अब इसका बुनियादी ज्ञान रखना छात्रों के लिए अनिवार्य हो गया है। इसी उद्देश्य की दिशा में उनकी संस्था ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर ज्ञान नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है। उनके अनुसार अब तक तकरीबन दो सौ ग्रामीण छात्रों को कम्प्यूटर की नि:शुल्क बुनियादी शिक्षा दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब-मेघावी छात्रों को चिकित्सा सेवा एवं अभियंत्रण की पढ़ाई के लिए संस्था द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है। ताकि गांव की प्रतिभा को भी विकसित होने का अपील मिल सके।


Dainik Jagran  20 july 2010

भड़ास blog