Hello Katihar ********

KATIHAR LIVE: February 2011

Friday, February 18, 2011

अनोखा है मनिहारी का माघी मेला

मनिहारी (कटिहार)१८ फ़रवरी ! हरे राम हरे कृष्णा ! कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ....................
 वैदिक मंत्रों के धुन से सारा मनिहारी भक्तिमय माहौल में डूब गया है !प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी पवन गंगा के तट पर सार्वजनिक यज्ञ समिति मनिहारी द्वारा माघ पूर्णिमा से चारदिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ का शुभारम्भ हो चूका है!
यज्ञ-स्थल में स्थापित मुख्य प्रतिमा 
     धार्मिक मान्यता है की माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, जिस कारण से हजारों हजारों के संख्या में कटिहार, अररिया,किशनगंज,पूर्णिया , फारविसगंज, कोशी के कई क्षेत्रों के अलावे पडोसी देश नेपाल एवं भूटान के सीमावर्ती क्षेत्र  से भी कई श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं !
 यह एतेहासिक  मेला १८८१ ईस० से चलता आ रहा है, जो पूर्व में भव्य चैतवारनी मेले के नाम से प्रसिद्ध था ! धीरे-धीरे आधुनिकता के कारण इसकी पहचान धूमिल होती गयी ,परन्तु कुछ लोगों के प्रयाश से इसे माघ मेला के नाम से एक नयी पहचान मिली ! कहा जाता है की कभी इसी चैतवारनी मेले में अशोक कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म "वन्दिनी" की कुछ अंश फिल्माई गयी थी !
         वर्त्तमान  में मेले को यथा-संभव सजावट के साथ वही पुरानी छटा और संस्कृति देने की भरपूर कोशिश की गयी है ! यज्ञ मंडप को मनमोहक फूलों से सजाया गया है ! मेला समिति द्वरा साफ-सफाई के साथ-साथ आगंतुकों की सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गयी है !स्थानीय प्रशासन की भी भागीदारी संतोषजनक देखी गयी !प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र की ओर से शिविर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं मनिहारी थाना अध्यक्ष भी दल-बल के साथ मेले की निगरानी में व्यस्त हैं !मेले के अध्यक्ष श्री सहदेव यादव ,उपाध्यक्ष प्रमोद झा ,पंकज यादव ,दुष्यंत चौधरी(कोसाध्यक्ष) ,आलोक यादव ,अनुज पासवान ,जयप्रकाश मंडल (मेला प्रभारी ),काजल मित्रा ,पुरसोत्तम ,अनूप चौधरी,सौरव सिंह,शिसुदिप,सुमन झा,छोटू झा आदि लोंगों की जीतनी प्रशंसा की जाय उतनी कम है ! निगरानी समिति में प्राचार्य सुशील यादव ,प्रदुमन ओझा ,डॉ भोला प्रसाद गुप्ता ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है  ! स्थानीय मिडिया कर्मी में प्रीतम ओझा(दैनिक जागरण),मुकेश यादव(नयी बात),राजेश सिंह(प्रभात खबर),रंजीत गुप्ता(के०बी०सी०),मृगेंद्र कुमार(संपादक कटिहार लाइव) ,केसर रजा(आज), भी लगातार विधि-व्यवस्था का जायजा ले रहें हैं !
           मेले की झलकियाँ कटिहार लाइव की नजर में 
मनिहारी गंगा तट पर भीड़ का नजारा 
मनिहारी गंगा तट - गंगा तट पर श्रद्धालुवों की भीड़ हजारों-हजारों की संख्यां में पावन गंगा नदी में सम्पूर्ण कोशी क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल, भूटान के सीमावर्ती क्षेत्र से भी लोग दुबकी लगातें  है और माघ पूर्णिमा के दिन पुण्य  के भागीदार बनते हैं ! धार्मिक तौर पर मनिहारी की उत्तरवाहिनी गंगा का अलग ही महत्व है इसलिए नदी पार साहेबगंज, पाकुर, दुमका(सभी झारखण्ड) से भी लोग खींचे चले आतें हैं ! एतिहासिक महाभारत काल के समय भगवान् "श्रीकृष्ण" के प्रवास स्थल रहे मनिहारी की इस  धरती पर धार्मिक कृत्य करना एक अलग ही तीर्थ सा पावन लाभ प्रदान करता है !
आदिवासियों द्वारा विशेष पूजन- अपनी भारतीय सभ्यता-संस्कृति के पुरातन अनुष्ठानों को संजोये हुए आदिवाशियों द्वारा पारंपरिक रात्रिकालीन पूजा देखने योग्य है ! हर वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन आदिवासी समुदाय के लोग सामूहिक रूप से मेले में आकर विशेष पूजा करतें हैं ! पुरे रात भर की इस पूजन में  आदिवासी समुदाय के लोग अपने मौलिक वेश-भूषा अपनाकर विशेष रूप से तैयार पूजा स्थल में अपने पारंपरिक ढोल-नगारों-मृदंगों एवं तीर-कमानों के साथ घूम-घूम कर अपनी ही भाषा में मंत्रोचारण कर पूजा करतें हैं ! महिलाये रंग-विरंगे पोशाक पहनती है और पुरुष भी अपने पारंपरिक पोशाक में मौजूद होतें है ! नव-युवतियों का इस पूजन में आना वर्जित होता है ! गंगापूजन से शुरू होती इस धार्मिक अनुष्ठान में रात-भर विधि-विधान से पूजा कर अपने देवता से मन्नतें मांगी जाती है और पुरी होने पर कबूतर की बलि चढ़ाई  जाती है ! पूजे में
आदिवासियों के धर्म गुरु 
आदिवासियों का पूजा स्थल

आदिवासी समुदाय के बीच एक धर्मगुरु और एक देवी होती है ! इसकी वेश-भूषा अन्य लोगों से भिन्न होती है !ऐसा माना जाता है की उस रात देवता खुद धर्मगुरु और देवी के शरीर में वास करते हैं ! सारी धार्मिक अनुष्ठान इन्ही गुरुओं  के द्वारा संपन्न कराई जाती है !
क्रमश: ........ 

Thursday, February 17, 2011

महेंद्र मेमोरिअल बैडमेंटन प्रतियोगिता का आयोजन

 प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  महेंद्र मेमोरिअल बैडमेंटन प्रतियोगिता का आयोजन अमरवाणी संघ, गाँधी टोला(मनिहारी) के सौजन्य से कराया गया ! मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे बाघमारा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री जयप्रकाश सिंह के हाथों उदघाटन कराया गया ! कमिटी के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पासवान के साथ सगुन पासवान, बिजय चौधरी, कपिल चौधरी, श्रवन पासवान, निर्मल पासवान, दुखा: पासवान, राजू, शशि आदि की उपस्थिति में गाँधी टोला तथा मनिहारी के और भी कई गणमान्य लोगों के साथ मृगेंद्र कुमार(निदेसक vcsm मनिहारी), उत्तम सिंह उपस्थित थें ! खेल की शुरुआत परम्परागत तरीके से महेंद्र जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं मोमबती जलाकर की गयी ! पहले दिन के खेल में लडको की जोड़ी से सम्राट तथा छोटू एवं पंकज तथा आगे पढ़िए..............

Sunday, February 13, 2011

ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकि शिक्षा की पहल

अमदाबाद (मनिहारी) कन्या मध्य विद्यालय गुवागाछी के प्रांगन में ज्ञाति सेवा संसथान के तत्वाधान विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के सहयोग से १५ दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ माननीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया ! मौके पर विधायक ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में  इस तरह की रोजगार उन्मुख तकनिकी शिक्षा को एक सराहनीय प्रयास बताया, जिसका लाभ उठाकर लोग आत्मनिर्भर हो सकतें हैं ! संस्थान के सचिव सिंटू कुमार सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र जहाँ से छात्रों एवं छात्राओं को इसतरह की शिक्षा उपलब्ध नहीं है हमारी संस्था वहां पूरी प्रयास करेगी !मौके पर उपस्थित विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिसन के निर्देशक ने कहा हमारे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर शिक्षा औं इन्टरनेट शिक्षा बहूत आवश्यक है !हमारे यहाँ मात्र २% लोग ही कंप्यूटर साक्षर हैं ! ज्ञाति सेवा संस्थान के द्वारा इस प्रयास से कंप्यूटर साक्षरता में भी बहुमूल्य बदलाव आएगी !विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन मनिहारी शाखा  इस छेत्र में हर संभव मदद देने के लिए तैयार है! कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्या नामांकित छात्रगन एवं कई बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थें ! कटिहार मिडिया के रणजीत गुप्ता(के० बी० सी०), मिथलेश झा (दैनिक जागरण), सोनू जी (हिन्दुस्तान), टिंकू चौधरी (कटिहार लाइव) उपस्थित थें !

Friday, February 4, 2011

जनगणना जागरूकता रैली:मनिहारी

मनिहारी (०४ फ़रवरी २०११ )प्रखंड परिसर प्रांगन  से जनगणना जागरूकता रैली निकली गयी रैली को अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश मंडल ने झंडी दिखाकर विदा किया ! रैली मनिहारी नगरपंचायत के मुख्यमार्ग से होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची  !इस अवसर पे अनुमंडल पदाधिकारी ने सफल जनगणना हेतु आम जनताओं  को जागरूक करने की बात कही , ताकि कोई भी व्यक्ति जनगणना से वंचित न हो जाये !उन्होंने बताया की इस तरह का कार्यक्रम जिला स्तर पर भी चलायी जा रही है ! रैली में मनिहारी प्रशासन के लोंगो के साथ-साथ स्कुल के छात्र-छात्राएं ,शिक्षकगन तथा कई गणमान्य भी दिखे गयें !
>>समाचार संकलन  -मुकेश यादव (नयी बात )

Wednesday, February 2, 2011

VCSM चैम्पियंस ट्राफी का सफल आयोजन

विजेता ट्राफ़ी के साथ HCC की टीम
मनिहारी (०२ फ़रवरी २०११ )! मनिहारी रेलवे कोलोनी की मैदान में MRC ताथा VCSM के सहयोग से चैम्पियंस ट्राफी  का 
सफल आयोजन किया गया ! संपूर्ण सीरीज में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया !जिसमें फ़ाइनल  मैच HCC कटिहार और NYC मनिहारी के बीच खेला गया !HCC कटिहार ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित २० ओवर में NYC के सामने १७७ रन का लक्ष्य रखा ! जवाब में उतरी लक्ष्य का पीछा करती हुई NYC मनिहारी की टीम ने  १८.४ ओवर में महज १३८ रन ही बना पाई ! मैंन ऑफ दि मैच HCC कटिहार के नितीश को तथा मैंन ऑफ थे सीरिज NYC मनिहारी के  मो० फारुख को प्रदान की गयी ! पूरी  खेल में अच्छे प्रदर्सन के लिए कई खिलाडियों को विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के निदेशक द्वारा ६००/- की चेक तथा कई अन्य पुरुस्कार वितरित किये गए !खेल में उतघोसक की भूमिका प्रदीप चौधरी ने निभाई ! इस अवसर पे पुरुस्कार वितरण के लिए मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्सद चंद्रलेखा देवी ,पूर्व उप मुख्य आयुक्त सहदेव यादव ,अशोक यादव ,अनुज मंडल आदि मौजूद थे ! सभी ने MRC मनिहारी तथा विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन (VCSM) मनिहारी की ऐसे आयोजन के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की ! खेल को सफल बनाने में आयोजक अध्यक्ष मलिक शर्मा ,संजीत कुमार (छोटू ) ,अमित कुमार , चन्दन कुमार की अभूतपूर्ण भूमिका रही ! भारी संख्या में अंतिम खेल का आनंद ले रहे उत्साहित दर्शकों के बीच  में प्रीतम ओझा (दैनिक जागरण ), राजेश सिंह , मुकेश यादव (नयी बात ) ,टिंकू चौधरी (कटिहार लाइव )आदि पत्रकार बंधू भी मौजूद थे !



  • VCSM चैम्पियंस ट्राफी का सफल आयोजन


  • फ़ैंसी मैंच का आयोजन





  • भड़ास blog