Hello Katihar ********

KATIHAR LIVE: सूचना अधिकार अधिनियम-२००५ के तहत मनिहारी थाना अध्यक्ष से सूचना की मांग

Tuesday, March 23, 2010

सूचना अधिकार अधिनियम-२००५ के तहत मनिहारी थाना अध्यक्ष से सूचना की मांग


मनिहारी थाना केश सं०-३२/१० (२३.०२.१०)  में की गयी पुलिस कि कारवायी से क्षुब्ध होकर कटिहार लाइव ने सत्य को सामने लाने के लिये मानिहारी थाना अध्यक्ष से सूचना अधिकार कानून के तहत निम्नलिखित सूचना की मांग की  है !








सेवा में,
   श्रीमान लोक सूचना अधिकारी
   सह थानाअध्यक्ष मनिहरी थाना मनिहारी (कटिहार)


विषय़:- सूचना अधिकार अधिनियम-२००५ के तहत सूचना की मांग !


महाशय,


    मनिहारी थाना केश सं०--३२/१० (२३.०२.१०) से संबंधित निम्नलिखित सूचना कि मांग करता हूँ , सूचना उसी क्रम में प्रदान की जाय जिस क्रम में मांगी जा रही हो !


१.संबंधित केश सं-३२/१० (२३.०२.१०) के जाँच अधिकारी (आइ०ओ०) का नाम पद एवं पत्राचार पता बतायी जाय !
२.केश से संबंधित ट्रक का नंबर, ट्रक मालिक का नाम एवं पत्राचार पता,चालक एवं उपचालक का नाम एवं पत्राचार पता बतायी जाय !
३.संबंधित ट्रक चालक एवं उपचालक का वैध लाईसॆंस की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करायी जाय !
४.ट्रक से संबंधित सभी वैध कागजात (जैसे-परमीट,फीटनेस पेपर,इन्सोरेंश,ओनर बुक, आदि ) कि प्रमाणित प्रति प्रदान की जाय एवं मूल प्रति का निरीक्षण करायी जाय !
५.चूकिं संबंधित ट्रक नॆ दूर्घटना नों-एन्ट्री के नियम को तोडकर की थी,कानून के तहत इस पर क्या कारवायी की गयी ? कारवायी से संबंधित कागजात की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करायी जाय !
६.दिनांक २३.०२.२०१० के दिन नों-एन्ट्री में तैनात पुलिस कर्मी का नाम एवं पत्राचार का पता बतायी जाय !
७.संबंधित ट्रक को किसके आदेश से तथा किस तिथि को थाने से मुक्त की गयी ?आदेश कि प्रमाणित प्रति प्रदान की जाय !
८.चार्ज शीट दाखिल करने कि तिथि बतायी जाय,क्या बिना चार्ज शीट दाखिल किये संबंधित ट्रक को थाने से मुक्त करना कानूनन वैध है ?
९.क्या नों-एन्ट्री में तैनात पुलिस कर्मी कि गवाही ली गयी है ? अगर नहीं तो क्यों ?
१०. चूकिं  दूर्घटना नों-एन्ट्री में हुयी ,और ट्रक का प्रवेश नों-एन्ट्री में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण हुयी ! अपने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी पर थाने ने क्या कारवायी की ?कारवायी से संबंधित कागजात की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करायी जाय !
११.यदि ऐसा पता चलें कि केश से संबंधित पुलिस अधिकारी ने जांच या कारवायी में लापरवाही बरती है , तो क्या संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध न्यायालय में जाया जा सकता है ?
१२.केश से संबंधित चार्ज-शीट कि प्रमाणित प्रति उपलब्ध करायी जाय !
१३.नों-एन्ट्री से संबंधित आदेशॊं एवं नियमों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कारायी जाय !
१४.केश से संबंधित दैनिक प्रगति रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कारायी जाय !
१५.केश से संबंधित सभी कागजातों,लेखा पुस्तक आदि के मूल प्रति का निरीक्षण करायी जाय !

0 comments:

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य राय दें

भड़ास blog