**नगर पंचायत के द्वारा नहीं की गयी अभी तक कोई व्यवस्था
सदियों से प्रसिद्ध मनिहारी गंगा नदी छठ पूजा के लिए सर्वोतम माना गया है, कहतें है की यहाँ स्नान करने के पश्चात पूजा सफल होती है और सभी मनोकामना पूर्ण होती है ! इस बार मनिहारी में रेल सुविधा नहीं होने के कारण श्रधालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पर रहा है, लेकिन फिर भी मनिहारी में श्रधालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं दिखी ! लोग बस, टेम्पू, ट्रक्टर तथा निजी वाहनों से मनिहारी घाट में स्नान करने के लिए आ रहे हैं ! भीड़ को देखते हुए वाहनों को मनिहारी ब्लाक (बस-स्टैंड) के समीप लगाने की व्यवस्था की गयी है ! मनिहारी नगर पंचायत में साफ़-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं दिखी ! नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा किसी प्रकार की न तो नगर में और न ही गंगा नदी में सफाई की कोई व्यवस्था की गयी है, जिस कारण से नगरवासियों को भी भारी असुविधा उठानी पड़ रही है ! कटिहार लाइव जिला प्रशासन कटिहार एवं मनिहारी की जनप्रतिनिधियों से व्यवस्था को सुविधायुक्त बनाने की अपील करता है !
1 comments:
Thanks for manihari chhath puja news.
Post a Comment
अपनी बहुमूल्य राय दें