Hello Katihar ********

KATIHAR LIVE: मनिहारी में छठव्रतियों का उमरा भीड़

Sunday, November 7, 2010

मनिहारी में छठव्रतियों का उमरा भीड़

मनिहारी (टीम कटिहार लाइव) 07nov2010 : दीपावली  के समाप्त होते ही मनिहारी गंगा नदी में छठ-व्रतियों का लाखों के संख्या में भीड़ देखा जा रहा है ! ऐसा लगता है की जैसे पूरा मनिहारी छठ-व्रतियों  से भरा पड़ा है ! बस-स्टैंड से लेकर मनिहारी घाट तक सवेरे से ही छठ-व्रतियों की भीड़ को देखकर लगता है की जनसैलाब उमर पड़ा है ! आज भीड़ और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह अनियंत्रित देखी गयी ! ज्ञात हो की छठ पूजा के पहले गंगा स्नान का बहूत ही बड़ा धार्मिक महत्त्व होता है, जिस कारण से कटिहार और उसके आस-पास के छेत्र पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, फारविसगंज, और पडोसी देश नेपाल से काफी संख्या में लोग यहाँ आते हैं ! मनिहारी के ऐतिहासिक महत्त्व के कारण भी लोग यही गंगा स्नान के लिए आते हैं !
**नगर पंचायत के द्वारा नहीं की गयी अभी तक कोई व्यवस्था 
 सदियों से प्रसिद्ध मनिहारी गंगा नदी छठ पूजा के लिए सर्वोतम माना गया है, कहतें है की यहाँ स्नान करने के पश्चात पूजा सफल होती है और सभी मनोकामना पूर्ण होती है ! इस बार मनिहारी में रेल सुविधा नहीं होने के कारण श्रधालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पर रहा है, लेकिन फिर भी मनिहारी में श्रधालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं दिखी !  लोग बस, टेम्पू, ट्रक्टर तथा निजी वाहनों से मनिहारी घाट में स्नान करने के लिए आ रहे हैं ! भीड़ को देखते हुए वाहनों को मनिहारी ब्लाक (बस-स्टैंड) के समीप लगाने की व्यवस्था की गयी है ! मनिहारी नगर पंचायत में साफ़-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं दिखी ! नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा किसी प्रकार की न तो नगर में और न ही गंगा नदी में सफाई की कोई व्यवस्था की गयी है, जिस कारण से नगरवासियों को भी भारी असुविधा उठानी पड़ रही है ! कटिहार लाइव जिला प्रशासन कटिहार एवं मनिहारी की जनप्रतिनिधियों से व्यवस्था को सुविधायुक्त बनाने की अपील करता है !



      

1 comments:

Welcome To Manihari said...

Thanks for manihari chhath puja news.

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य राय दें

भड़ास blog