Hello Katihar ********

KATIHAR LIVE: ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकि शिक्षा की पहल

Sunday, February 13, 2011

ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकि शिक्षा की पहल

अमदाबाद (मनिहारी) कन्या मध्य विद्यालय गुवागाछी के प्रांगन में ज्ञाति सेवा संसथान के तत्वाधान विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के सहयोग से १५ दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ माननीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया ! मौके पर विधायक ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में  इस तरह की रोजगार उन्मुख तकनिकी शिक्षा को एक सराहनीय प्रयास बताया, जिसका लाभ उठाकर लोग आत्मनिर्भर हो सकतें हैं ! संस्थान के सचिव सिंटू कुमार सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र जहाँ से छात्रों एवं छात्राओं को इसतरह की शिक्षा उपलब्ध नहीं है हमारी संस्था वहां पूरी प्रयास करेगी !मौके पर उपस्थित विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिसन के निर्देशक ने कहा हमारे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर शिक्षा औं इन्टरनेट शिक्षा बहूत आवश्यक है !हमारे यहाँ मात्र २% लोग ही कंप्यूटर साक्षर हैं ! ज्ञाति सेवा संस्थान के द्वारा इस प्रयास से कंप्यूटर साक्षरता में भी बहुमूल्य बदलाव आएगी !विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन मनिहारी शाखा  इस छेत्र में हर संभव मदद देने के लिए तैयार है! कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्या नामांकित छात्रगन एवं कई बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थें ! कटिहार मिडिया के रणजीत गुप्ता(के० बी० सी०), मिथलेश झा (दैनिक जागरण), सोनू जी (हिन्दुस्तान), टिंकू चौधरी (कटिहार लाइव) उपस्थित थें !

1 comments:

Avinash kumar said...

Good news for all villagers student.

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य राय दें

भड़ास blog