Hello Katihar ********

KATIHAR LIVE: भ्रष्टाचार कि गिरफ़्त मे सारा देश

Monday, March 7, 2011

भ्रष्टाचार कि गिरफ़्त मे सारा देश


देश मे यदि भ्रष्टाचार पर एक सर्वेक्षण कराया जाए तो देश की कुल आबादी के 25 से 30 प्रतिशत लोग किसी न किसी तरह के भ्रष्टाचार मे लिप्त पाये जाएगें.भ्रष्टाचार तोह ऐसा प्रतीत होता है की लोंगों की खून में ही अपनी जिन छोड़ चूका हो.नस-नस में व्याप्त इस भ्रष्टाचार ने यहाँ की संस्कृति  में ही अपनी पहचान बना ली है. इसलिए तोह देश की केंद्र सरकार भी इतनी बड़ी बिडम्बना को अपने अन्दर समेटकर ऐसे आचरण कर रही है ,जैसे कुछ भी नही हुआ हो... और  भी राजनीती दल मूकदर्शक बन बैठे हें ... आखिर सभी एक जैसे ही तोह हैं... बेचारी प्यारी जनता क्या करे समझ में ही नही आ रहा...हम जाये तोह जाये कहाँ.....
अभी ही समय है एकजुट हो जाओ .... फिर ये लोहा शायद गरम न हो कभी... और भ्रष्टाचार कि गिरफ़्त मे सारा देश आ जाये... हमारा आने वाला कल नेक और इमानदारी कि बाते सिर्फ़ किताबो  मे ही पढे....
अपील- 
भ्रष्टाचार पर वार.....
भ्रष्टाचार के खिलाफ शख्त कानून के लिए अन्नाहजारे 05 अप्रैल 2011 से आमरण अनशन शुरू करने जारहे हैं। हमारी और आपकी ज़िम्मेदारी बनती है की इस मुहीम मेंशामिल हो कर आन्दोलन को मजबूती देंआप से पुर्खुलुश गुज़ारिश है कि सहायोग के लिए अपने मोबाइलसे सिर्फ  मिस काल दें....
022-61550790
किरन बेदी द्वारा जारी इस  अपील को हमारे एक ब्लोगेर मित्र ने कटिहार लाइव के लिये भेजा  है .मैने नंबर पर  फोन कर अपनी समर्थन दर्ज करवा  दी है, कृपया कटिहार लाइव् के पाठकों से मैं इस मुहीम में शामिल होने की अपील करता हूँ .यह एक पूर्णत: निशु:ल्क प्रक्रिया है. 



  

0 comments:

Post a Comment

अपनी बहुमूल्य राय दें

भड़ास blog